जमुई, जुलाई 11 -- जमुई। निज संवाददाता सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में गुरुवार को करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक व्यक्ति दौलतपुर गांव निवासी 54 वर्षीय अवध रावत है। परिजन द्वारा बताया गया कि अवध रावत गुरुवार को घर के समीप लगे बिजली पोल के समीप खड़े थे। बिजली पोल में उनका हाथ लग गया और वह करंट के चपेट में आ गये। जब तक स्थानीय लोग कुछ समझ पाते तब तक वह जमीन पर गिरकर बेहोश हो गये। परिजन द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया जहां जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसके उपरांत घटना की जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी गयी। सूचना के बाद सदर अस्पताल पहुंची पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। अवध रावत की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिज...