जौनपुर, जून 24 -- खेतासराय, जौनपुर । क्षेत्र के सोंगर गांव में मंगलवार को एक अधेड़ की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा लोहे की सरिया से जामुन तोड़ने के दौरान हाई टेंशन तार से सरिया छू जाने के दौरान होना बताया जा रहा है। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। गांव निवासी 50 वर्षीय नासिर दोपहर में लोहे की सरिया से जामुन तोड़ रहे थे। जामुन के पेड़ के ऊपर से 11 हजार लाइन का तार गुजरा है। जामुन तोड़ने के दौरान लोहे की सरिया तार से छू गया। सरिया में करंट उतर जाने से नासिर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से परिजनों को कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...