गाज़ियाबाद, मई 2 -- गाजियाबाद। मसूरी थानाक्षेत्र में लाइन में हुए फाल्ट को ठीक करने गया संविदाकर्मी करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। साथियों ने लोगों की मदद से उसे खंभे से उतारकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक मसूरी ग्रामीण क्षेत्र के बिजलीघर से गालंद को जाने वाली लाइन में शुक्रवार सुबह फाल्ट हो गया। संविदा लाइनमैन राकेश कुमार शटडाउन लेकर सहकर्मी छोटू के साथ फाल्ट ठीक करने पहुंच गए। छोटू फाल्ट ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़ा तो गालंद वाली लाइन में तो विद्युत सप्लाई बंद थी, लेकिन पास में जिंदल बिजलीघर से इंडस्ट्रियल फीडर की लाइन में करंट दौड़ रहा था। उसी लाइन की चपेट में आने से छोटू गंभीर रूप से झुलस गया और खंभे पर ही चिपक गया। सहकर्मी ने ग्रामीणों की मदद से छोटू को खंभे से उतारा और नज...