बाराबंकी, मई 30 -- हैदरगढ़। कोतवाली क्षेत्र के बाज का पुरवा मजरे रौली गांव में मंदिर के वृद्ध पुजारी की गुरुवार रात बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। बाज का पुरवा मजरे रौली गांव निवासी माता प्रसाद (65) गांव में ही स्थित हनुमान मंदिर पर पुजारी थे। आधी रात के करीब ग्रामीणों ने पुजारी को बेहोशी की हालत में मंदिर में जमीन पर बेहोशी की हालत में देखा। उनके सीने पर फर्राटा पंखा पड़ा हुआ था। पंखा हटा कर आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने पुजारी को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...