आगरा, मई 26 -- थाना क्षेत्र के गांव तारापुर में रविवार की रात विद्युत पोल पर चढ़कर लाइन सही करते समय एक कर्मचारी को करंट लग गया। उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने कर्मचारी को मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनाक्रम के अनुसार सहावर थाना क्षेत्र के गांव तारापुर में विद्युत संविदा कर्मी 28 वर्षीय बिजनेस पुत्र पप्पू यादव निवासी नूरपुर गंजडुंडवारा विद्युत लाइन को दुरुस्त कर रहा था। इसी दौरान उसे विद्युत करंट लग गया। करंट की चपेट में आने से वह पोल से नीचे आ गिरा। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए सहावर सीएचसी ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने विद्युतकर्म...