औरंगाबाद, जून 21 -- दाउदनगर थाना क्षेत्र के भखरूआं गांव में शुक्रवार की देर शाम करंट चपेट में आकर दो अलग-अलग घटनाओं में एक युवक और एक भैंस की मौत हो गई। पहली घटना सुबह करीब दस बजे हुई, जब गांव के ललन तिवारी की भैंस बधार में चारा चर रही थी। इसी दौरान वह एक विद्युत प्रवाहित पोल के संपर्क में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। भैंस को बचाने पहुंचे ललन तिवारी को भी करंट का जोरदार झटका लगा, जिससे वह दूर जाकर गिर पड़े। उनकी जान बच गई। दूसरी घटना रात करीब साढ़े नौ बजे भखरूआं बाजार रोड के पास घटी। गांव के ही स्व. धूपेंद्र तिवारी के 35 वर्षीय पुत्र दिव्यांग अभिषेक तिवारी उर्फ गुरु तिवारी सब्जी लेकर पैदल अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान वह रेमंड शोरूम के पास एक विद्युत प्रवाहित पोल की चपेट में आ गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पता...