बागपत, मई 25 -- सिंगौली तगा गांव में मकानों के ऊपर से गुजर रही वर्षों पुरानी विद्युत लाइन के चलते शनिवार को एक भैंस करंट की चपेट में आकर झुलस गई। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई और लाइन को हटाने की मांग की। गांव के वीरेंद्र, राजकुमार और ओमप्रकाश के मकानों के ऊपर से वर्ल्ड बैंक की एक हाईटेंशन लाइन गुजर रही है, जो पिछले पांच वर्षों से बंद पड़ी है। लेकिन विद्युत विभाग द्वारा इसे न हटाए जाने के चलते यह लाइन ढीली होकर मकानों के काफी नजदीक लटक रही है। ग्रामीणों के अनुसार, इस लाइन में अक्सर 'हवाई करंट उतर आता है जिससे जानमाल का खतरा बना रहता है। शनिवार को इसी लाइन से निकले करंट की चपेट में आकर राजकुमार की भैंस झुलस गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि वे कई बार विभा...