बलिया, अगस्त 31 -- हल्दी। इलाके के सीताकुंड निवासी 20 वर्षीय अभिषेक की रविवार की सुबह करंट की चपेट में आकर मौत हो गयी। हादसे के बाद गांव-घर में मातम पसर गया। बताया जाता है कि युवक स्थानीय चट्टी पर गुमटी में बाइक मरम्मत करने की दुकान चलाता था। रोज की तरह रविवार की सुबह करीब नौ बजे वह दुकान पर पहुंचा। इस दौरान गुमटी के अंदर से सामान निकाल रहा था। इसी बीच किसी प्रकार करंट की जद में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। जानकारी होने पर आसपास के लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों की मानें तो मृतक दो भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था। उसकी मौत के बाद से परिजन बिलख रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...