बुलंदशहर, जुलाई 10 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मोहल्ला कोट में रास्तें में पड़े बिजली के तारों की चपेट में आने से चाउमीन फैक्ट्री कर्मी की मौत हो गई। मामले में पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव धनौरा निवासी अवधेश (22) पुत्र प्यारेलाल खुर्जा के मोहल्ला कोट में स्थित चाउमीन की फैक्ट्री में कार्य करता था। फैक्ट्री में ही रहता था। बुधवार की रात करीब दो बजे वह मोहल्ला कोट स्थित फैक्ट्री से संचालक के घर किसी कार्य से गया था। इसी दौरान वह हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मोहल्ला निवासी समीर का कहना है कि बरसात के दौरान हाईटेंशन लाइन का तार गिर गया था। जिसकी करंट की चपेट में अवधेश आ गया। लोगों ने पुलिस को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टम...