संभल, जून 26 -- हयातनगर थाना क्षेत्र के रसूलपुर धतरा गांव में मंगलवार रात इंवर्टर में उतरे करंट की चपेट में आकर निजी स्कूल के शिक्षक की मौत हो गई। शिक्षक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। थानाक्षेत्र के रसूलपुर धतरा गांव निवासी 35 वर्षीय अजय कुमार उर्फ धर्मेंद्र चौधरी गांव के ही निजी स्कूल में शिक्षक थे। मंगलवार रात को इंवर्टर में कुछ खराबी आने पर वह तार सही कर रहे थे। इसी दौरान अचानक इंवर्टर में करंट उतर आया और वह करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गए। परिजन आनन-फानन में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर घर लौटे, तो परिवार में कोहराम मच गया। बुधवार सुबह को परिजनों ने बगैर कार्रवाई के गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। धर्मेंद्र चौधरी की मौत से पिता महेंद्र सिंह, पत्नी और मासूम बेटी...