औरंगाबाद, नवम्बर 26 -- मदनपुर थाना क्षेत्र के श्रीडीह गांव के पास मरम्मत कार्य के दौरान एक विद्युत कर्मी करंट की चपेट में आकर पोल से गिर गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना उस समय हुई जब कर्मी पोल पर चढ़कर कार्य कर रहा था। अचानक तार में रिटर्निंग करंट आ गया, जिससे उसे जोरदार झटका लगा और वह नीचे गिर पड़ा। अन्य कर्मचारियों ने उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉ. कुमार जय ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर कर दिया। घायल कर्मी की पहचान बघोई कला निवासी भरत यादव के 20 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...