रामपुर, जुलाई 5 -- बिलासपुर क्षेत्र के केमरी मार्ग पर गांव नगरिया कलां एवं कार्तिक कालोनी में 33 और 11 हजार की लाइन में फाल्ट होने के कारण 50 घरों में रखा इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जलकर नष्ट हो गया। जबकि, करंट लगने से दो लोग झुलसकर घायल हो गए। जिससे गुस्साएं ग्रामीणों ने केमरी-मिलक मार्ग पर जाम लगाकर विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। वहीं,अधिकारियों के आश्वासन दिया और ग्रामीणों को शांत किया। बाद में तहसीलदार शिवकुमार शर्मा, प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने सवा घंटे बाद जाकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...