संभल, जुलाई 12 -- थाना नखासा क्षेत्र के गांव भारतल सिरसी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब करंट की चपेट में आकर एक घोड़ी और उसके बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा गांव के ही स्कूल के पास हुआ। जानकारी के अनुसार सोमपाल सिंह की घोड़ी और उसका बच्चा शनिवार को गांव में स्कूल के पास घास चर रहे थे। इसी दौरान पास में लगे एक बिजली के पोल में अचानक करंट उतर आया, जिसकी चपेट में आकर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि खुले करंट वाले पोल से हमेशा खतरा बना रहता है, लेकिन विभाग कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित को मुआवजा देने और बिजली विभाग की जवाबदेही तय करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...