महाराजगंज, मई 21 -- भगवानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम जमुहानी टोला बिचऊपुर में बीते शनिवार की सुबह बिजली के खम्भे पर चढ़कर लाइट सही करते समय एक 26 वर्षीय संविदा लाइनमैन हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर खंभे से नीचे गिर गया था। सिद्धार्थनगर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार की भोर में उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे के बाद उसके घर कोहराम मच गया है। नौतनवा के ग्राम चकदह टोला बेलहिया निवासी जबीउल्लाह (26) पुत्र वली मोहम्मद सोनौली विद्युत उपकेन्द्र में संविदा पर लाइनमैन था। चकदह फीडर में उसकी तैनाती थी। शनिवार को परसामलिक के ग्राम जमुहानी टोला बिचऊपुर में 11 हजार हाई वोल्टेज की मरम्मत का कार्य खम्भे पर चढ़कर कर रहा था। अचानक व...