अमरोहा, जुलाई 23 -- करंट की चपेट में आकर कक्षा चार की छात्रा की मौत हो गई। हादसा मंगलवार देर शाम गांव तिगरी में हुआ। छात्रा अपने घर के पास ही बच्चों के साथ एक निर्माणाधीन मकान में खेल रही थी। बंदर के तार तोड़ने के चलते छात्रा करंट की चपेट में आ गई। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव तिगरी निवासी आनंद ठाकुर की 10 वर्षीय पुत्री शिवानिया मंगलवार देर शाम घर के पास ही निर्माणाधीन एक मकान में मोहल्ले के बच्चों के साथ खेल रही थी। तभी वहां एक मकान के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार को बंदर ने तोड़ दिया था। तार लोहे के पाइप से छू रहा था। शिवानिया ने खेलते वक्त लोहे का पाइप पकड़ा तो वह भी करंट की चपेट में आ गई। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर छात्रा के परिजन मौके की ओर दौड़े व शिवानिया को रात करीब साढ़े आठ बजे गजरौला सीएचसी ले गए लेकिन वह...