बलिया, सितम्बर 27 -- बांसडीहरोड, हिन्दुस्तान संवाद। करंट की चपेट में आकर शुक्रवार को ईंट उतार रहे मजदूर की मौत हो गयी। हादसे के बाद मृतक के गांव-घर में मातम पसर गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों का कहना है कि यह घटना बिजली विभाग की लापरवाही से हुई है। सुखपुरा थाना क्षेत्र के करमपुर निवासी 35 वर्षीय बुल्लू राजभर इलाके के छोड़हर गांव में संचालित ईंट-भट्ठा पर मजदूरी करता था। रोज की तरह शुक्रवार को बुल्लू भट्ठा से ट्रैक्टर-ट्राली पर ईंट लादकर छोड़हर राम-जानकी मंदिर पर के पास पहुंचा। वहां पर ट्राली से ईंट उतार रहा था। इसी बीच उपर से गुजर रहे हाइटेंशन तार की जद में आकर गंभीर रुप से झुलस गया। मौजूद लोगों ने युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इसकी ...