मुजफ्फरपुर, मई 13 -- बंदरा। पियर थाना क्षेत्र के पिरापुर (वार्ड 12) में करंट की चपेट में आए रामचन्द्र महतो के 28 वर्षीय पुत्र राजाबाबू की मौत सोमवार रात इलाज के दौरान हो गई। मंगलवार को एसकेएमसीएच से पोस्टमार्टम के बाद शव को पैतृक निवास लाया गया। इसके बाद उसका दाह संस्कार किया गया। सोमवार को राजाबाबू घर के बगल में स्थित खेत में पानी पटवन के लिए गया था। इस दौरान उसे करंट लग गया। जख्मी हालात में परिजन उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले गए। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। राजाबाबू चार भाइयों में मझला था। दो वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी। मामले में बिजली विभाग के कनीय अभियंता अभिषेक रंजन ने बताया कि मानव बल से घटना की जानकारी मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व लिखित आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...