महाराजगंज, अगस्त 7 -- परतावल। नगर पंचायत परतावल के नौरंगा टोला निवासी अंगद का आठ वर्षीय बेटा लकी बीते गुरुवार को घर के पास खेल रहा था। परिजनों का आरोप है कि मछली बचाव के लिए घेरे हुए तार में बिजली की सप्लाई की गई थी। खेलते-खेलते लकी खुले में बिजली सप्लाई वाले हिस्से से टकरा गया और तार में चिपक गया। साथ में खेल रहे बच्चों ने देखा तो शोर मचाना शुरू किया। परिजन मौके पर पहुंचे और लकड़ी के डंडे से मारकर उसे तार से अलग किए। लोगों ने तुरंत उसे नजदीकी सीएचसी परतावल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर में मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान...