गंगापार, जनवरी 27 -- घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद घूरपुर थाना क्षेत्र के भीटा पहाड़ी पर निर्माणाधीन जल जीवन मिशन के कार्य के दौरान एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी पर पहुंचे परिजनों और अन्य लोगों ने घूरपुर प्रतापपुर मार्ग पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। पांच घंटे बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। भीटा गांव निवासी छंगा प्रजापति के पांच पुत्रों और एक पुत्री में तीसरे नंबर का बेटा अंकित उर्फ मोहनलाल 18 वर्ष भीटा पहाड़ी पर निर्माणाधीन जलजीवन मिशन के कार्य में मजदूरी करता था। रविवार को कार्य के दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई। जानकारी मिली तो मोहनलाल के परिजन और आसपास के सैकड़ों लोगों ने सुपरवाइजर और मिस्त्री पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए, दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर लोगों ने ...