गंगापार, मार्च 11 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बारात विदाई के बाद टेंट खोल रहे दो मजदूरों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी। एक झुलस गया था जिसका उपचार एसआरएन में चल रहा था वहां पांच दिन बाद उसकी मौत हो गई। मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। फूलपुर कोतवाली अन्तर्गत गगौर गांव में बुधवार को बारात आई हुई थी। गुरुवार सुबह विदाई के बाद टेंट हाउस के तीन मजदूर लोहे की सीढ़ी लगाकर टेंट खोल रहें थे। इसी दरमियान आए तेज हवा के झोंके की वजह से सीढ़ी गिरकर बिजली के तारों से छू गई जिससे उसमें बिजली का करंट उतर आया। हादसे में सावडीह गांव के जौउआ मोहल्ला निवासी सूरज वनवासी व फूलचंद्र वनवासी की झुलसकर मौत हो गई थी। जौउआ सावडीह का ही निवासी 16 वर्षीय किशोर करन पुत्र नागेंद्रगंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका उपचार एसआरएन हॉस्पिटल प्रयागराज में चल रहा थ...