मैनपुरी, अक्टूबर 18 -- आखिरकार वही हुआ जिसका डर पिछले 37 दिनों से सभी को सता रहा था। करहल रोड स्थित बिजलीघर पर तैनात संविदा बिजली कर्मी देवेश कुमार शुक्रवार की शाम जिंदगी की जंग हार गया। बीती 11 सितंबर को ड्यूटी के दौरान करंट की चपेट में आए देवेश को गंभीर हालत में पहले मैनपुरी, फिर सैफई और अंत में दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार न होने पर परिजन उन्हें नोएडा के एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद देवेश को बचाया नहीं जा सका। देवेश की हालत बिगड़ने के बाद बिजली विभाग के सोशल मीडिया सेल प्रभारी शरद मिश्रा ने देवेश की मदद के लिए सोशल मीडिया पर अभियान शुरू किया था। इस मुहिम में शहर के लोग, विभाग के अधिकारी और कर्मचारी एकजुट हो गए। लगभग 1.62 लाख की आर्थिक सहायता जुटाकर पीड़ित परिवार तक पहुंचाई गई। इतना ही नहीं, मै...