बस्ती, मई 19 -- महादेवा, हिन्दुस्तान संवाद। लालगंज थानाक्षेत्र के हलूआपार गांव में खेत की सिंचाई करते वक्त विद्युत करंट की चपेट में आए किसान की इलाज के दौरान शनिवार की देर रात मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जगधर (35) पुत्र खुड़बुड़ नौ मई की सुबह करीब सात बजे खेत की सिंचाई करने गए थे। इस दौरान अचानक उनका पैर वहां से गुजरे एक विद्युत तार के कटे हुए हिस्से पर पड़ गया था। जिससे वह करंट की चपेट में आ गए थे। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आनन-फानन में जगधर को जिला अस्पताल बस्ती पहुंचाया। यहां चिकित्सक ने हालत नाजुक देख बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया था। इलाज के दौरान शनिवार के देर रात जगधर की मौत हो गई। जगधर तीन भाइयों में सबसे छोटे थे और खेती-किसानी कर परिवार का जिम्मेदारी उठा रहे थे। पत्नी के अलावा परिवार मे...