मुजफ्फरपुर, अगस्त 15 -- मुशहरी, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के विशुनपुर मानशाही गांव में गुरुवार की सुबह करीब दस बजे चापाकल में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से लालन पंडित के पुत्र राजू कुमार (23) की मौत हो गई। वहीं, राजू की भाभी चांदनी कुमारी और भतीजी रिमझिम कुमारी झुलस गई। तीनों को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने राजू को मृत घोषित कर दिया। वहीं, चांदनी और रिमझिम को परिजन पीएचसी ले गए। वहां से उपचार के बाद देर शाम दोनों को छुट्टी दे दी गई। लालन पंडित ने बताया कि पतोहू चांदनी कुमारी चापाकल पर गेहूं धो रही थी। पीछे से रिमझिम कुमारी भी चली गई। इसी दौरान चापाकल में अचानक करंट दौड़ने से दोनों चपेट में आ गई। राजू कुमार की नजर पड़ी तो दौड़कर एक बांस के टुकड़े से मारकर दोनों को चापाकल से हटाया। इसी बीच वह करंट की चप...