लखनऊ, जुलाई 31 -- गोसाईंगंज के धौरहरा में बुधवार को मोटर चलाने गईं गीता (50) करंट की चपेट में आने से पांच फीट गहरे में जा गिरीं। पत्नी को बचाने के लिए दौड़े गजराज यादव (58) भी झुलस गए। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। गोसाईंगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किसान गजराज यादव के घर के बरामदे के पास ही पांच फीट गहरे गड्ढे में पानी वाला मोटर लगा है। शाम सात बजे गीता मोटर का तार लगा रही थीं। तभी वह करंट की चपेट में आ गईं। अनियंत्रित होकर वह गड्ढे में गिर गईं। गीता को बचाने के लिए दौड़े गजराज यादव भी करंट की चपेट में आ गए। चीख सुनकर पड़ोसी विनय यादव, श्रवण, राधे, शिवबहादुर दौड़े। पड़ोसियों ने बिजली का तार निकालकर अलग किया। इसके बाद गजराज और गीता को सीएचसी ले गए। वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार त्रिपाठी के...