सिद्धार्थ, नवम्बर 9 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा थाना क्षेत्र के सुहेलवा गांव में शनिवार को करंट की चपेट में आने से एक आशा बहू की मौत हो गई। हादसे के वक्त वह अपने घर में घरेलू काम कर रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुहेलवा गांव निवासी प्रभावती (45) पत्नी स्व. कांशीराम गांव में आशा बहू के पद पर कार्यरत थी। शनिवार को वह रोज की तरह घर के काम में व्यस्त थी। इस दौरान घर में बिजली का एक तार कटा हुआ पड़ा था जिस पर उनका ध्यान नहीं गया। जैसे ही वह तार के संपर्क में आई उसे तेज झटका लगा और वह मौके पर ही गिर पड़ी। करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गई। परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो वह आनन-फानन में उसे इटवा सीएचसी ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर ...