मुजफ्फर नगर, नवम्बर 26 -- एस.डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में आईक्यूएसी सेल के अंतर्गत ब्रेनिओक्स क्लब द्वारा करंट अफेयर्स 2025 विषय पर क्विज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संदीप मित्तल ने कहा कि करंट अफेयर्स आज के शैक्षणिक और व्यावसायिक वातावरण का अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने बताया कि देश-दुनिया में हो रहे परिवर्तन, नीतियां, वैज्ञानिक उपलब्धियां, आर्थिक विकास और सामाजिक बदलावों की जानकारी प्रत्येक छात्र को अवश्य होनी चाहिए, क्योंकि यही जानकारी भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं, रोजगार के अवसरों और निर्णय लेने की क्षमता को मजबूत करती है। क्विज प्रतियोगिता में बीबीए विभाग के छात्रों ने उत्साह और समर्पण के साथ प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया और प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रद...