देवघर, जून 19 -- मधुपुर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत बावन बीघा मोहल्ले में डंगाल पाड़ा निवासी मनोज यादव की भैंस की करंटयुक्त बिजली तार की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि विद्युत तार टूटकर गिरा था, उसी रास्ते से करीब दर्जनभर मवेशी पार हो रहे थे। उसी बीच एक भैंस करंटयुक्त बिजली तार के चपेट में आ गई, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि पशुपालक अपने मवेशियों को बावन बीघा मोहल्ला अवस्थित मैदान में घास चराने लेकर गया थे। वहां करंटयुक्त तार पूर्व से ही टूटकर गिरा था। मनोज ने बताया कि करीब 60 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। मवेशी मालिक द्वारा सीओ और बिजली विभाग को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...