गुमला, जून 15 -- सिसई, प्रतिनिधि। प्रखंड के बरगांव करंज टोली गांव के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने शनिवार को सीओ नितेश रोशन खलखो को आवेदन देकर दो माह का बकाया राशन दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके पूर्व डीलर रविन्द्र साहु की मृत्यु के बाद, बगल के मकुंदा गांव के डीलर रहमान अंसारी द्वारा उन्हें राशन दिया जा रहा था, लेकिन जून और जुलाई माह का राशन अब तक नहीं दिया गया है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि डीलर रहमान अंसारी ने अपने स्थायी कार्डधारियों को राशन बांट दिया, लेकिन करंज टोली के कार्डधारियों का ठेपा लगाकर राशन नहीं दिया गया। डीलर का कहना है कि जब तक वे उसके स्थायी कार्डधारी नहीं बनते,राशन नहीं मिलेगा। साथ ही ग्रामीणों ने तीन से पांच किलो राशन की कटौती का भी आरोप लगाया।सीओ ने बताया कि डीलर को तीन दिन के भीतर सभी प्रभावित कार्डधारियो...