बांका, नवम्बर 26 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। शंभूगंज-खेसर मुख्य पथ पर करंजा गांव में सड़क पर पुलिया निर्माण कार्य को ले घंटों देर तक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसमें राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार को स्थानीय लोगों ने बताया कि शंभूगंज खेसर मुख्य पथ पर संवेदक द्वारा पुलिया निर्माण कार्य को ले चार घंटे तक वाहनों का परिचालन बंद रहा। जिससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिसमें कुछ लोग अजगैबीनाथ धाम रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर रोजी-रोटी के लिए दिल्ली और कोलकाता में अपने गंतव्य स्थान जा रहे थे। जिसमें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। करंजा गांव के बीच सड़क पर चक्का जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसमें सभी लोगों की परेशानी बढ़ गई। यहां तक कि अस्पताल के एंबुलेंस भी घंटों देर तक फंसे रहे। गनीमत रही कि कोई नुकसान नहीं...