गुमला, मई 5 -- गुमला। घाघरा थाना क्षेत्र के नवाडीहा करंजटोली निवासी 80 वर्षीय मखिया देवी की शनिवार देर शाम आग से झुलसने से मौत हो गई। वह ठंड से बचने के लिए आग ताप रही थी। इसी दौरान अचानक उसके कपड़े आग के संपर्क में आ गए। और जलने लगे। परिजनों ने तत्काल आग बुझाकर प्राथमिक उपचार के लिए घाघरा अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...