अलीगढ़, अप्रैल 4 -- फोटो.. -कयामपुर में कुछ लोग नगर निगम की जमीन पर कर रहे थे कब्जा -प्रवर्तन दल के साथ पहुंची टीम ने बाउंड्री को किया ध्वस्त अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता नगर निगम ने शुक्रवार को असदपुर कयाम में करोड़ों रुपये की भूमि कब्जेदारों से कब्जा मुक्त कराई। कुछ लोग नगर निगम की जमीन पर कब्जा कर रहे थे। सहायक नगर आयुक्त तहसील की टीम व पुलिस के साथ पहुंचे और निर्माणाधीन बाउंड्री को ध्वस्त कर दिया। वहां पर पहुंचे लोगों ने कार्रवाई का भारी विरोध किया। शुक्रवार को नगर आयुक्त विनोद कुमार के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह व तहसीलदार कोल अवनीश कुमार, नायब तहसीलदार बिजेन्द्र कुमार, नगर निगम के संपत्ति लिपिक विजय गुप्ता ने कयामपुर में गाटा 458/2 में 460 वर्गमीटर, 459/2 में 1840 वर्ग मीटर पर जमीन कब्जा मुक्त कराई। दूसरी ओर कयामपुर में ही गाट...