टिहरी, फरवरी 12 -- 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का स्वर्णिम सफर जारी है। कयाकिंग एवं कैनोइंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन कयाकिंग के-2 की 500 मीटर महिला वर्ग रेस में उत्तराखंड की पी. सोनिया देवी और पी. रोजी देवी की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा कयाकिंग के-2-500 मीटर पुरुष, कैनोइंग सी-2-500 मीटर महिला, सी-2-500 मीटर पुरुष वर्ग में एससएसीबी (सर्विस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड) की टीमों ने स्वर्ण पदक जीता।अब तक उत्तराखंड की टीम ने वाटर स्पोर्ट्स में 3 स्वर्ण, 1 रजत और एक कांस्य मेडल हासिल कर लिए हैं। बुधवार को टिहरी झील कोटी कालोनी में आयोजित कयाकिंग और कैनोइंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन 8 राज्यों की महिला और पुरुष टीमों ने विभिन्न स्पर्धा में दमखम दिखाया। प्रतियोगिता के डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन मुकेश कुमार ने बताया कि कयाकिंग के...