रुडकी, नवम्बर 6 -- देवभूमि उत्तराखंड की स्थापना के 25 स्वर्णिम वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित देवभूमि रजत उत्सव के तहत गुरुवार को गंगनहर में कयाकिंग एवं कैनोइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नितिन बालियान और धीरज कुमार ने अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन क्षमता के दम पर प्रथम स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता का आयोजन पुराना नहर किनारा स्थित सोनाली पार्क में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर अनीता देवी अग्रवाल, विधायक प्रदीप बत्रा और भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। सांकेतिक रूप से आयोजित प्रतियोगिता में के-1 वर्ग में नितिन बालियान ने पहला, सतेंद्र बवनिया ने दूसरा और प्रयाग कसाना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, सी-1 वर्ग में धीरज कुमार पहले, रामेंद्र बवनिया दूसरे और वैभव कुमार तीसरे स्थान पर रह...