नई दिल्ली, मई 5 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। सोनिया विहार वाटर स्पोर्ट्स क्लब पर दिल्ली स्टेट कयाकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। एसोसिएशन सचिव और मुख्य कोच मंजीत शेखावत ने बताया कि खिलाड़ियों ने हाल ही में भोपाल में आयोजित 35वीं जूनियर और सब-जूनियर राष्ट्रीय कयाकिंग एवं कैनोइंग चैंपियनशिप में कुल 17 पदक जीते थे। इस मौके पर एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. यूके चौधरी, वाटर स्पोर्ट्स क्लब के चेयरमैन चौधरी त्रिलोचन सिंह और अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...