नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- Alok Industries Ltd Q2 Result: टेक्सटाइल कंपनी अलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने सितंबर 2025 को समाप्त दूसरी तिमाही और छह महीने की अवधि के वित्तीय नतीजे जारी किए हैं। कंपनी ने इस बार घाटे में सुधार दिखाया है, हालांकि बिक्री और रेवेन्यू में केवल मामूली बढ़ोतरी हुई है। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 6 पर्सेंट तक चढ़ गए थे और 18.46 रुपये पर आ गए थे।दूसरी तिमाही के नतीजे सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट घाटा Rs.162.38 करोड़ का रहा, जो पिछले साल के Rs.262.10 करोड़ के मुकाबले काफी कम है। वहीं, रेवेन्यू Rs.994.77 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल यह Rs.898.78 करोड़ था। कुल बिक्री Rs.941.09 करोड़ रही, जो पिछले साल की समान अवधि की Rs.885.66 करोड़ से अधिक है। प्रति शेयर नुकसान (EPS) बेसिक और डायल्यूटेड दोनों ही Rs.0.33 रहे, जबकि पिछले सा...