नई दिल्ली, फरवरी 11 -- Vodafone Idea Q3 Results: टेलीकॉम प्रमुख वोडाफोन आइडिया ने आज मंगलवार को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। कंपनी का चालू वित्त वर्ष के दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड घाटा कम होकर 6,609 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले की अवधि में 6,986 करोड़ रुपये था। Q3FY25 परिचालन से रेवेन्यू 11,117 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही के 10,673 करोड़ रुपये से 4% अधिक है।क्या है अन्य डिटेल क्रमिक आधार पर घाटा कम हुआ और साथ ही टेलीकॉम कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 7,176 करोड़ रुपये का समेकित घाटा दर्ज किया था। तिमाही के लिए उच्च ग्राहक ARPU (पूर्व M2M) के कारण रेवेन्यू में उछाल आया। यह Q2FY25 में 166 रुपये के मुकाबले 173 रुपये था, यह 4.7% की तिमाही-दर-तिमाही बढ़ोतरी है। कंपनी के तिमाही नतीजों पर टिप्पणी क...