नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में निवेश को लेकर दिलचस्पी कम हुई है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के ताजा आंकड़ों से इसके संकेत मिल रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि म्यूचुअल फंड एसआईपी फ्लो में मासिक आधार पर 1% की मामूली गिरावट देखी गई और यह अगस्त में 28,265 करोड़ रुपये रह गया। एक महीना पहले जुलाई में यह 28,464 करोड़ रुपये था।म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश भी कम आंकड़ों के मुताबिक इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश अगस्त महीने में घटकर 33,430 करोड़ रुपये रह गया जो जुलाई की तुलना में 22 प्रतिशत कम है। उद्योग निकाय एम्फी ने बताया कि इक्विटी आधारित फंड योजनाओं में जुलाई के दौरान 42,702 करोड़ रुपये का निवेश आया था लेकिन अगस्त में यह घटकर 33,430 करोड़ रुपये रह गया।क्या कहते हैं एक्सपर्ट विशेषज्ञों ...