महाराजगंज, अगस्त 13 -- महराजगंज, निज संवाददाता। बारिश कम होने के बाद से सभी नदियों का जलस्तर कम हुआ है। खतरे के निशान से काफी उपर बह रहे महाव नाले का जलस्तर भी तीन दिनों से कम हुआ है। वहीं, बाल्मीकि नगर बैराज पर मंगलवार को एक लाख 24 हजार क्यूसेक पानी नारायणी में छोड़ा गया। महाव नाला खतरे के निशान पांच फिट की जगह तीन दिन से चार फिट पर स्थिर बना हुआ है। राप्ती नदी रिगौली में 77.340 मीटर पर बह रही है, जबकि त्रिमुहानी में 79.350 मीटर पर जलस्तर दर्ज किया गया। भौराबारी और चंदन में माप शून्य है। प्यास नदी 100.70 मीटर पर बह रही है। लेकिन बारिश के बाद रेनकट से बांधों पर समस्या हो गई है। बैराज निर्माण के बाद भी कम नहीं हो रही है नदी के कटान की रफ्तार: भगवानपुर, हिन्दुस्तान संवाद । नौतनवा तहसील क्षेत्र में बहने वाली रोहिन नदी के कटान की रफ्तार कम हो...