नई दिल्ली, मई 7 -- Tata chemicals share: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा केमिकल्स लिमिटेड ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी को 67 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। एक साल पहले की अवधि में कंपनी को 818 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही में उसकी कुल आय मामूली घटकर 3,551 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 3,589 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष के 449 करोड़ रुपये से घटकर 354 करोड़ रुपये रह गया। कुल आय भी पिछले वित्त वर्ष के 15,707 करोड़ रुपये से घटकर 15,112 करोड़ रुपये रह गई।डिविडेंड का किया ऐलान मार्च तिमाही नतीजे के साथ ही टाटा केमिकल्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 11 रुपये प्रति इ...