नई दिल्ली, मई 29 -- Mamata Banerjee hits back at PM Modi: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री झूठ बोलकर लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं। इस दौरान ममता बनर्जी ने यह भी कहा है कि उन्हें पीएम मोदी का चैलेंज मंजूर है और वह कल ही चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री ने बंगाल के अलीपुरद्वार में एक रैली के दौरान ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा था। प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते दिनों मुर्शिदाबाद में जो कुछ भी हुआ वह ममता सरकार की 'निर्ममता' का उदाहरण है। पीएम मोदी ने अपनी रैली में मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के दौरान TMC सरकार की नाकामी की आलोचना की। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि बंगाल इस समय कई समस्याओं से जूझ रहा है और यहां की जनता मौजूदा ...