मिर्जापुर, सितम्बर 9 -- मिर्जापुर, संवाददाता। नवभारत साक्षरता के तहत एक से 8 सितंबर तक संचालित जागरूकता के अंतर्गत आयोजित विविध कार्यक्रम सोमवार अंतर राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर नगर के मुसफ्फरगंज स्थित स्व. कांशीराम राजकीय बालिका विद्यालय में समारोह पूर्वक समापन हुआ। मुख्य अतिथि विंध्याचल मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक उदय भान ने अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं, शिक्षकों को समाज के कम से कम पांच निरक्षर लोगों को साक्षर बनाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज के कमजोर लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी मिलती है। निरक्षता अभिषाप है। समाज से उसे दोगुना कर शिक्षा के रूप में वापस करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में छात्राएं,अभिभावक और अन्य ने भाग लेकर साक्षरता का संकल्प लिया। इस ...