पटना, अक्टूबर 13 -- रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए में सीट बंटवारे में रालोमो को उम्मीद से कम सीटें मिलने पर दर्द बयां किया है। उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से माफी भी मांगी है। सोशल मीडिया एक्स पर दो पोस्ट में एक सीधे पार्टी नेतओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित है, जबकि दूसरा कविता के रूप में पोस्ट पर अपना दर्द जताया है। उन्होंने लिखा है कि आज बादलों ने फिर साजिश की, जहां मेरा घर था वहीं बारिश की। अगर फलक को जिद है बिजलियां गिराने की, तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियां बसाने की। इसके पहले रविवार देर रात उन्होंने सोशल मीडिया से अपने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से क्षमा मांगते हुए लिखा था आपके मन के अनुकूल सीटों की संख्या नहीं हो पायी। मैं समझ रहा हूं, इस निर्णय से अपनी पार्टी के उम्मीदवार होने की इच्छा रखने ...