फिरोजाबाद, सितम्बर 12 -- मानक के अनुरूप सिजेरियन आपरेशन न किए जाने पर सिरसागंज की एक महिला चिकित्सक को सीएमओ द्वारा नोटिस जारी किया है। सामुदायिक चिकित्सा केंद्र सिरसागंज की इस महिला चिकित्सक को नोटिस देने के लिए तीन दिन का समय दिया है। संतोषजनक स्पष्टीकरण न मिलने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है। सामुदायिक चिकित्सा केंद्र सिरसागंज की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पर्निता बंसल को जारी नोटिस में कहा है कि आपके द्वारा माह अगस्त में मानक के अनुरूप सिजेरियन ऑपरेशन नहीं किए गए। अभी तक मात्र तीन ऑपरेशन किए गए जो मानक के अनुसार कम हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रामबदन राम ने नोटिस में कहा है कि शासन द्वारा चलाए जा रहे मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम में आपके द्वारा शिथिलता बरती जा रही है। जो यह गंभीर मामला है। उन्होंने कहा है कि तीन दिन के अंदर स्...