नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- घूमने के शौकीन है तो दिल्ली आपके लिए बेस्ट प्लेस हो सकता है। यहां पर शॉपिंग से लेकर ऐतिहासिक इमारतें भी देखने के लिए मिल जाती हैं। वहीं अगर दिल्ली के बाहरी इलाकों में जाएंगे तो थोड़ा नेचर के नजारे भी मिल जाएंगे। अगर आप पहली बार दिल्ली आए हैं केवल लाल किला या कुतुब मीनार घूमकर मत थक जाएं। बल्कि जान लें किस सीक्वेंस में जगहों को एक्सप्लोर करें। जिससे थकान कम लगे और आप पूरे शहर को देख सकें।हुमायूं का मकबरा अगर आप दिल्ली की हर ऐतिहासिक इमारत को देखना चाहते हैं तो हुमायूं का मकबरा जरूर देखें। इस जगह को घूमने के साथ शुरुआत करें। एक दिन में आप कई सारी जगहों को एक्सप्लोर कर पाएंगे। निजामुद्दीन में बने इस मकबरे को देखने के साथ दूसरी जगह एक्सप्लोर करेंकनॉट प्लेस हुमायूं के मकबरे को घूमने के बाद फटाफट कनॉट प्लेस पहुंच जाएं। ...