सहारनपुर, नवम्बर 13 -- मुजफ्फराबाद ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय गणेशपुर-2 की छात्राएं ज्योति सिंह, अवनी राणा और दक्ष राठौर अपनी पेंटिंग और कला प्रतिभा के दम पर लोगों को प्रभावित कर रही हैं। खास मौकों पर इन छात्राओं की उपलब्धियों को विशेष रूप से सराहा जाता रहा है। प्रधानाध्यापिका अन्नू चौधरी ने बताया कि छात्राएं बिना किसी आधुनिक सुविधाओं के अपनी मेहनत और रचनात्मकता से विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों की तुलना में सरकारी विद्यालयों में संसाधनों की कमी होने के बावजूद इन छात्राओं ने अपनी कला के दम पर नाम रोशन किया है। विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिताओं में इन छात्राओं की पेंटिंग को विशेष पहचान मिली है। ज्योति, अवनी और दक्ष ने रंगों और आकृतियों के माध्यम से जीवन, प्रकृति और ...