लखनऊ, सितम्बर 3 -- भारतीय सूचना प्रद्योगिकी संस्थान में बौद्धिक संपदा अधिकार और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और स्टार्टअप एक्सपो विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। इनोवेशन-टेक्नोलॉजी ट्रांसफर ऑफिस, फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, आईआईटी दिल्ली के सहयोग से हुए कार्यशाला का शुभारम्भ ट्रिपल आईटी के निदेशक डॉ. अरुण मोहन शैरी ने विषय पर व्याख्यान देकर किया। उद्घाटन सत्र में एमएसएमई भारत सरकार के सहायक निदेशक सतीश कुमार ने बताया कि किस प्रकार आईपीआर व टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के जरिए कम संसाधनों के साथ सफलता प्राप्त की जा सकती है। सीएसआईआर-आईआईटीआर के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. पार्थसारथी रामकृष्णन ने प्रतिभगियों को बौद्धिक सम्पदा के सृजन की बारीकियों से अवगत कराया। कार्यशाला में बौद्धिक सम्पदा अधिकार, प्रौद्योगिकी हस्तान्तरण व उद्यमिता के ...