लखनऊ, सितम्बर 20 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता स्मार्ट प्रीपेड मीटरों में आ रही दिक्कतों को जानने के लिए राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने शनिवार को ऑनलाइन सेमिनार (वेबिनार) किया। बलिया से जुड़े उपभोक्ताओं ने बेहद कम वोल्टेज होने पर भी मीटर चलते रहने की शिकायत की। उन्होंने कहा कि जब वोल्टेज कम हो जाता है तो उपभोक्ताओं को खुद अपने स्टेबलाइजर का इस्तेमाल करके वोल्टेज बढ़ाना पड़ता है। स्मार्ट प्रीपेड मीटरों के लिए दावा किया गया था कि एक निश्चित स्तर तक वोल्टेज कम होने पर खुद ही बत्ती कट जानी चाहिए। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि कम वोल्टेज का असर रीडिंग पर पड़ता है। कम वोल्टेज पर भी सप्लाई चालू रहने से स्पष्ट है कि मीटर में तकनीकी खामी है। उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर लगने के बाद भी मासिक बिल कम न होने की शिकायत की है।

हिंदी ह...