अल्मोड़ा, मार्च 8 -- भगोती में शुक्रवार को बिजली संबंधी समस्याओं के निदान के लिए शिविर लगा। शिविर में ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। कम वोल्टेज, झूलते तारों, बिलों में गड़बड़ी आदि समस्याओं के निदान की मांग की। शुक्रवार को लगे शिविर में ग्रामीणों ने कहा कि बिजली बिलों के लिए समय पर रीडिंग नहीं ली जाती है। क्वैराली क्षेत्र में पिछले एक वर्ष से मीटर रीडिंग नहीं ली गई है। ग्रामीणों ने कम वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने, झूलते बिजली तारों व झुके पोलों को ठीक करने, क्षेत्र के नए उपभोक्ताओं को कनेक्शन के लिए मासी विद्युत घर में व्यवस्था सुनिश्चित करने आदि की मांग की। वहीं, ग्राम प्रधानों ने जेठुवा, भगोती, पटलगांव, भैल्टगांव, बोहरागांव, कुशगांव, बसनल गांव, डांग, छानी, दीपाकोट, लालूरी, छाम, कनोली आदि में जल्द लॉपिंग करने की मांग की। सहायक...