मुजफ्फरपुर, जून 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के कम वोटिंग वाले बूथों की पहचान कर वहां कम मतदान के कारणों का पता लगाकर वर्क प्लान तैयार किया जाएगा। फिर प्लान के अनुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह निर्देश रविवार को निर्वाचन विभाग के अपर सचिव सह अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह ने दिया। अपर सचिव ने आगामी चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था, स्वीप, ईवीएम एवं मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी के साथ जिला अतिथि गृह में बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप काम करने को कहा। स्वीप के नोडल पदाधिकारी ममता वर्मा को जिले में वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मिशन मोड में कार्य करने और स्वीप कैलेंडर के अनुरूप संपूर्ण गतिविधियां तय समय पर करने को कहा। अपर सचिव ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को बीएलओ ...