फिरोजाबाद, जनवरी 14 -- नगर निगम में गृहकर, जलकर के अलावा जलमूल्य की कम वसूली पर नगर आयुक्त ने नाराजगी जताई। जीवाराम हाल में एक बैठक के दौरान उन्होंने संग्रहकर्ताओं को फटकार लगाते हुए ढाई महीने के अंदर वसूली के लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वसूली के कार्य में सभी अभी से जुट जाएं। सहायक नगर आयुक्त एवं कर निर्धारण अधिकारी के अलावा संग्रहकर्ता मौजूद थे। नगर आयुक्त गुंजन द्विवेदी ने गृहकर, जलकर के अलावा जलमूल्य वसूली के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि संग्रहकर्ता अपने-अपने वार्ड से ऐसे दस उपभोक्ताओं की सूची तैयार करें, जो बड़े बकाएदार हैं। उन्होंने कहा सूची तैयार करने के बाद कर निर्धारण अधिकारी को उपलब्ध कराई जाए। ऐसे उपभोक्ताओं से वसूली का कार्य कराने की जिम्मेदारी कर निर्धारण अधिकारी की होगी। ...